निर्माण के एक वर्ष बाद ही खराब हो गयी पानी की टंकी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपपुर) सरकारी धनराशि से बनी पानी की टंकी बनने के एक वर्ष बाद ही खराब हुई पानी की टंकी में अभी तक बूंद-बूंद पानी को टीआरएस रही है|

बीते लगभग दो वर्ष पूर्व जल निगम के माध्यम से तहसील अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम राजपुर में पानी की टंकी गाँव वालों की सहूलियत के लिये बनायी गयी थी| जिससे ग्रामीणों को साफ व शुद्ध पानी उपलब्ध होने लगा था |लेकिन बनने के एक साल के बाद से ही पानी की टंकी खराब हो गयी | जिसके बाद उसकी सप्लाई लोगो के घरों से बंद हो गयी|

ग्रामीण कैलाश, सत्येन्द्र, विमलेश,संजू, राजू व शिवकुमार का कहना है कि गाँव मे पानी की टंकी दुरुस्त ना होने से काफी समस्या है| लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से दिक्कत हो रही है| प्रधान ने बताया कि टंकी का मोटर खराब है| काफी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने टंकी खराब होने की जानकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने जेएनआई को बताया कि मामले में सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता कर पानी की टंकी को दुरुस्त कराया जायेगी| क्षेत्र की सभी पानी की टंकी दुरुस्त करने के निर्देश दिये जायेंगे|