फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बिजली की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने तहसील में धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द कीमतों को कम ना करने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी भी दी|
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल उपाध्यक्ष कानपुर प्रभाकांत, जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में किसान धरने पर बैठे| जिसमे बिजली की दरों में भारी बढ़ोत्तरी, आलू का निर्यात कराना, इसके साथ ही आलू का निर्यात मूल्य 1 हजार रूपये कुंतल किये जाने के साथ ही साथ किसानों से नलकूपों के कनेक्शन के नाम पर अबैध बसूली आदि को बंद करने सहित चार सूत्रीय मांगो का मुख्यमंत्री व एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अमृतपुर भूपेन्द्र सिंह को सौपा| लक्ष्मण सिंह एडवोकेट,छविनाथ,मनोज वाजपेयी, ठा० संजीब सिंह, रामसेवक सक्सेना आदि रहे |
धरने पर बैठी छात्राएं
विकास खंड राजेपुर के ग्राम कुतलुपुर पूर्व माध्यामिक विधालय के कक्षा 6 की छात्रायें किसान यूनियन के साथ धरने पर बैठी | छात्रा प्रान्शी, उपासना, काजल, साधना, बबली, प्रियंका, सुमन ने बताया की उन्हें बीते कई दिनों से विधालय में एमडीएम नही दिया गया| ना ही उन्हें पढ़ाया जा रहा है| बीएसए अनिल कुमार ने जेएनआई को बताया की बच्चो के साथ भेदभाव करना उचित नही है| इसकी जाँच करायी जायेगी| तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह ने भी कहा की मामले में गम्भीरता से जाँच करायी जायेगी जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जायेगा|