मृतक के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहरीर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते दो दिन पूर्व मारपीट के दौरान दबंग युवक कुलदीप की मौत हो गयी थी| जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था| वही दूसरे पक्ष ने मृतक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है |पुलिस जाँच में जुट गयी है|

शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब दिलावरजंग निवासी युवक कुलदीप दीक्षित की हत्या लाठियों से पीटकर सोमवार रात कर दी गई थी। उसके भाई संजू दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने मोहल्ले के ही निवासी अनिल गुप्ता, उनके पुत्र हीरालाल गुप्ता, सूरज गुप्ता, सावन गुप्ता एवं चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अपने गांव राजारामपुर मेई से बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपये लेकर आया था। रंजिश के चलते आरोपियों ने कुलदीप को घेर लिया और धारदार हथियार, लाठी-डंडों व सरियों से हमलाकर हत्या कर दी। रुपये, चेन व अंगूठी छीन ली।

उधर मृतक कुलदीप के खिलाफ अनिल गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा है कि वह अपने पति व पुत्र हीरालाल के साथ घर पर टहल रही थी| तभी कुलदीप दीक्षित उनके घर शराब पीने के लिये गिलास मांगने आया| जब मना किया तो आरोपी अपने घर से लोहे की सरिया आदि ले आया और उसके पति व पुत्र पर हमला कर दिया| मोहल्ले के लोगो के आ जाने आरोपी भागते समय सिर में हैण्डपाइप लग जाने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|
मृतक सेल्समैंन के खिलाफ भी तहरीर
शहर कोतवाली के मुफ़्ती साहब बूरावाली गली निवासी 50 वर्षीय हिप्पी उर्फ़ संजीब उर्फ़ पप्पू चौरसिया पुत्र रामदीन चौरसिया का मोहल्ले के ही बूरावाली गली निवासी 27 वर्षीय इरशाद पुत्र दिलशाद के साथ कुछ विवाद हो गया| बीते 12 दिसम्बर की रात पप्पू ने इरशाद के गोली मार दी| इसके बाद आक्रोशित पप्पू ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी अनुराधा चौरसिया व 16 वर्षीय पुत्री के पेट में गोली मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| पप्पू ने बाद में गले में गोली मार खुद को मौत के घाट उतार लिया था| घायल इरशाद के पिता दिलशाद ने मृतक पप्पू के खिलाफ तहरीर दी है|
कोतवाल संजीब कुमार ने बताया की तहरीर की जाँच की जायेगी|