फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिनों 300 बीघा भूमि पर अबैध कब्जा कर लगायी गयी गन्ने की फसल को नीलाम करने की तिथि चार दिन बढा दी गयी है|
बीते 21 नबम्वर को तहसील अमृतपुर के ग्राम नगरिया जवाहर के प्रधान अशोक मिश्रा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ग्राम भवानीपुर में गंगा की रेती पर अबैध कब्जे पर एसडीएम अमृतपुर रमेश यादव को कार्यवाही के आदेश दिये थे| जाँच के बाद एसडीएम ने थाना राजेपुर में गंगा की रेत पर अवैध कब्जा कर फसल को करने वाले 49 लोगों के खिलाफ राजेपुर थाने में लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा 49 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था| अबैध रूप से 1392 बीघा भूमि पर कब्जा का मुकदमा होने के बाद लगभग 26 हेक्टेयर भूमि पर खड़ी गन्ने की फसल की नीलामी तिथि पहले 30 नवम्बर दी गयी बाद में उसे बढ़ाकर 11-12 दिसबर कर दिया गया था|
लेकिन सोमबार को अबैध कब्जा किये लोगो की आपत्ति पर नीलामी टल गयी| नीलामी की तिथि 15 दिसम्बर तय की गयी है|