ट्रेन की छत पर यात्रा कर रहे कई छात्रों की मौत

Uncategorized

शाहजहांपुर|| एक बड़ी और दुखद खबर उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर की है जहां बरेली में आईटीबीपी में भर्ती के लिए ट्रेन से सफर कर रहे कई छात्रों की मौत हो गई है। जो खबर मिल रही है उस से पता चल रहा है कि ये सभी छात्र जम्मूतवी ट्रेन की छत पर बैठे थे, जो कि हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में कई छात्र घायल भी हो गए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों की संख्या के बारे में अभी ठीक से पता नहीं चल पाया है क्योंकि जीआरपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 6 से 12 के बीच है। गुस्साए लोगों ने ट्रेन में आग लगा दी है, पूरी ट्रेन में आग फैल गई है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को खाली करा दिया गया है।

बरेली रेंज के आई जी ने बताया कि बरेली में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की भर्ती के चलते करीब 12 राज्यों से लाखों की तादाद में छात्र पहुंचे थे। भर्ती निरस्त किए जाने के बाद यह छात्र वापस अपने घरों को लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली है कि शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच हिमगिरी एक्सप्रेस की छत पर सवार कुछ छात्र करंट की चपेट में आए हैं।

सूचना के मुताबिक तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन बाद में यह संख्या 12 हो गयी। यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि यहां सेना में भर्ती के दौरान शामिल होने आए युवकों ने जमकर हंगामा किया है, मिली जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती अभियान में 400 पोस्ट के लिए करीब 45 से 50 हजार युवक आए थे।इनके रजिस्ट्रेशन में देरी होने की वजह से युवक आक्रोशित हो गए।