बसपा प्रत्याशी ने पालिका चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़ा

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV Politics Politics-BJP

फर्रूखाबाद:बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका परिषद फर्रूखाबाद के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसम्पर्क में पूरी ताकत झोंककर घर-घर मेें जनसम्पर्क किया| वत्सला ने कहा कि इसी तरह का सहयोग, समर्थन और आर्शीवाद 26 नवम्बर तक पूरे जोश के साथ बना रहे ताकि हम एक बार फिर नगर और नगरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिये सहयोगी बन सकें।
जनसम्पर्क के दौरान वत्सला ने कहा कि सेवा का संकल्प लेकर जो अभियान शुरू किया गया था। वह अभियान अब विकास की धारा में बदल चुका है। आप सबके सहयोग और समर्थन से उस विकास की धारा को थमने नहीं दिया जायेगा। नगर में अगर मौका मिला तो एक बदला हुआ नगर फर्रूखाबाद हम आपको सौंपने की तैयारी में हैं। पिछले दस वर्षों में कराये गये काम सभी के सामने हैं और आगे और भी नये-नये कार्य करके नगर की सेवा की जायेगी। उन्होंने कहा कि अपनी धरती और अपनी धरती के लोग ही अपनों की सेवा करने के लिये समर्पित हो सकते हैं। उन्होंने नगर के मो0 खैराती खाँ, बंगशपुरा कोहना, रेटगंज, सोरावाली कोठी आदि तमाम मोहल्लों में जनसम्पर्क किया जहाँ से उन्हें भार सनसमर्थन मिला और जगह-जगह उनका जोरदारी के साथ स्वागत किया गया। उनके साथ में गौस मोहम्मद, महताब, शानू, विजय गौतम, नागेन्द्र पाल, शादाब, शिवम गुप्ता, देवेश तिवारी, आशू खान, उदयभान राजपूत, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
पूर्व पालिकाध्यक्ष बसपा प्रत्याशी के पति मनोज अग्रवाल ने सुबह के समय शहर का दौरा करके सैकड़ों जगह पर समर्थन व वोट की अपील की उन्होंने कहा कि अपनों को छोड़कर बाहर के लोगो को शहर की जिम्मेदारी सौंपने की भूल न करें। क्योंकि जब तक दूसरे काम को समझ पायेंगे तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर पालिका बनाने की बखान करने वाले आबादी का अंतर ही नहीं जानते। उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने चुनाव को शहर की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुये कहा कि अब बाहर के लोग हमारे नगर वासियों को उनके चरित्र का प्रमाण पत्र देंगे ऐसा आप लोग कहाँ तक स्वीकार करेंगे और क्यूं स्वीकार करेंगे इसलिये अपने घर की बहू और अपने घर के बेटे को आर्शीवाद दें तथा 26 नवम्बर को नगर की प्रतिष्ठा का सवाल समझ कर हाथी वाले खाने में मोहर लगाकर वत्सला अग्रवाल को विजयी बनायें यह सवाल किसी दल विशेष व्यक्ति विशेष या समूह विशेष का नहीं है। बल्कि नगर की प्रतिष्ठा का सवाल हैं जिस प्रतिष्ठा को आपका एक वोट बचा सकता है।