फर्रूखाबाद:भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के वार्ड 42 में जनसम्पर्क के समर्थको ने स्वागत किया। ढोल नगाडो के बीच युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आप सभी की उम्मीद से ज्यादा विकास करूॅगीं। विकास कराना ही मेरा सपना है। चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका फण्ड के अलावा केन्द्र व प्रदेश सरकार से नगर के विकास के लिये अच्छी अच्छी योजनाये लाऊॅगी।
सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण प्रकाश तिवारी ददुआ, शशिकान्त गुप्ता, सदानन्द शुक्ला, रामनरेश शुक्ला, विपिन चन्द्र पाल अग्निहोत्री, अजीत पाण्डेय, विनोद दत्त दीक्षित के साथ भाजपा प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल ने मो0 दिल्ली ख्याली, खडियाई, हरभगत, सेनापत, लोहाई रोड में जनसम्पर्क कर घर घर वोट माॅगे और बुजुर्गो से आर्शीवाद लिया। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि फर्रूखाबाद स्व0 ब्रहम्दत्त द्धिवेदी और स्व0 दयाराम की जन्म भूमि और कर्म भूमि रही है मेरा सौभाग्य है कि मुझे फर्रूखाबाद की सेवा करनें के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होनें कहा फर्रूखाबाद का विकास मेरा प्रमुख लक्ष्य है मुझे मौका मिलने पर मै विश्वास दिलाना चाहती हूँ फर्रूखाबाद एक आदर्श शहर होगा।अनीता द्धिवेदी ने कहा भारतीय जनता पाट्री और मेरे परिवार का सेनापत से जो रिश्ता है वही रिश्ता श्री मती अग्रवाल जी कायम रखेगी मेरा विश्वास है फर्रूखाबाद नगर विकास के मामलो मे बहुत आगे निकलेगा।
प्रबल त्रिपाठी, जगदीश कश्यप, संदीप औदिच्य, सुशील ठाकुर, पंकज शुक्ला, कल्लू दीक्षित, सर्वेश पाण्डेय, अनिल शर्मा, अनिल पाठक, सतीश तिवारी, अनिल मिश्रा नन्हे, होरीलाल मिश्रा, डा0घाशीराम बाथम, पप्पू कठेरिया ,पराग अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, गौरव वर्मा, पवन अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रामरतन शाक्य, कालीचरण मिश्रा आदि ने भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया इस दौरान युवा टीम अनुराग दुबे राम, हर्ष अग्निहोत्री, राहुल पाठक, भरत तिवारी, शिवम मिश्रा, आशुतोष दीक्षित, सोनू पाण्डेय, राजेश वर्मा टिन्ना, मोहित मिश्रा, तन्ने मिश्रा, विकास पाण्डे आदि जोरदार नारेवाजी कर रहे थे।
भाजपा प्रत्याशी के पुत्र जय कुमार अग्रवाल ने आज वरिष्ठ पार्टी नेता शैतान सिंह शाक्य के साथ वार्ड 31 में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान श्री शाक्य ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है। सबका साथ सबका, विकास हमारा नारा है। उन्होने कहा कि मिथलेश अग्रवाल ईमानदार और समाज सेवी महिला है उनको चुनाव जिताना फर्रूखाबाद के विकास के लिए जरूरी है। पार्टी प्रत्याशी के पुत्र ने सभी लोगों से मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में क्रिश्चियन इण्टर कालेज मैदान में भारी संख्या में पहुॅचने का आहृवान किया।
भाजपा प्रत्याशी के पुत्र का जनसम्पर्क के दौरान जोरदार स्वागत हुआ। सभासद पद के प्रत्याशी राकेश बाथम, विनोद पाल, अमित पाल, सुमित पाल, रमेश बाथम, नरायण बाथम, प्रमेाद शाक्य, सुमित शाक्य, मनोज दिवाकर, राम सक्सेना, सन्तोष सिंह आदि ने माला पहनाई। इस दौरान युवा जोरदार नारेवाजी कर रहे थे। स्थानीय लोगो ने भरोसा दिलाया कि विकास के लिये इस बार मिथलेश अग्रवाल को चुनाव जिताया जायेगा।