फर्रूखाबाद: भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल ने कचहरी में आज जनसम्पर्क कर अधिवक्ताओं से सपोर्ट एवं वोट माँगे। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सभी अधिवक्ताओं से सम्पर्क कराया तथा चुनाव में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
भाजपा प्रत्याशी वार एसोसिएशन के सचिव सोनी पारिया, ज्वाइन्ट सेके्रटरी अरूणेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष शशिभूषण द्विवेदी, अधिवक्ता संघ के महासचिव राजेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, महेश गुप्ता, के साथ कचहरी में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि फर्रूखाबाद का विकास कराने के लिये मैं चुनाव मैदान में आयी हूूँ। नगर भ्रमण के दौरान टूटी सड़के, शुद्ध पेयजल, सहित तमाम समस्याये देखने को मिली। इन समस्याओं का हल कराना तथा फर्रूखाबाद को आदर्श नगर बनाना मेरा सपना है। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही मैं अपने सपने को साकार कर पाऊँगी।
जनसम्पर्क के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनाथ सिंह वघौलीवाल, सत्यपाल सिंह चैहान, अजय पाल सिंह चैहान, गजराज सिंह, सतीश शाक्य, केपी सिंह शाक्य, अजुरूद्दीन, हरप्रसाद मिश्रा, अनिल यादव, हरकिशोर सक्सेना, अतुल मिश्रा, श्याम सुन्दर शुक्ला, मनोज दुबे, अजीत मिश्रा, शहजाद अली, कृष्णकान्त महाजन, नारायण दत्त द्विवेदी, आदित्य दीक्षित, स्वदेश गंगवार सहित सैकडो अधिवक्ताओं ने माल्यापर्ण कर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया।प्रत्याशी पुत्र जय कुमार अग्रवाल ने वार्ड नं04 के विश्वकर्ता पुरी, नगला नैन आदि मोहल्लो में सघन जनसम्पर्क कियां। इस दौरान प्रत्याशी पुत्र का जोरदार स्वागत किया गयां। जोश मे भरे युवा हमारा नेता कैसा हो मिथलेश कुमारी जैसा हो, विकास किया है विकास करेंगे, फर्रूखाबाद का नाम करेगे, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, मिथलेश कुमारी जिन्दाबाद मिथलेश अग्रवाल को जिताना है कमल का फूल खिलाना है आदि गगन भेदी नारे लगाये। जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी पुत्र ने कहा कि इमारा परिवार जनता की सेवा करता रहा है और हमेशा करता रहेगा। फर्रूखाबाद से चुनाव मैदान में उतरना भी इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये है। स्थानीय लोगों ने प्रत्याशी पुत्र को भरोसा दिलाया कि विकास से अछूते इस नगर में विकास कराने वाली प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल को जितायेगे।
भाजपा प्रत्याशी के पुत्र के साथ दीपक कटियार, किशोर बाबू कटियार, रणवीर कटियार, राधेश्याम गुप्ता, विपिन दीक्षित, राजीव दीक्षित, गौरव कटियार, आशुतोष अवस्थी, रामआसरे शर्मा, मुंशीलाल शर्मा, अरूण कटियार, रामेश्वर शर्मा, पुष्पलता, अनुज राजपूत, सुरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू रहें।