मथुरा: मुंबई बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां नीलामी में खरीदने को सिमरन गुप्ता ने एक फिर रविवार को ठा. बांकेबिहारी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले वह 1998 में भी दाऊद की छह संपत्तियां नीलामी में खरीद चुके हैं। हालांकि उन पर कई बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। मूलरूप से बदायूं निवासी सिमरन ने ठा. बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन के बाद पत्रकारों से कहा उनके पिता कर्नल सुरेश गुप्ता और बड़े भाई मेजर विवेक गुप्ता देश के लिए शहीद हो चुके हैं। वह भी देश के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने दाऊद से देश का बदला लेने के लिए उसकी प्रॉपर्टी खरीदने की बात सोची।
सिमरन इन दिनों मुंबई में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को दाऊद की भिंडी बाजार और नल बाजार में चार संपत्तियों की नीलामी होनी है। उससे पहले ठाकुरजी का आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि उन पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है, लेकिन ठाकुरजी का आशीर्वाद साथ है। देशहित में जान भी चली जाए तो कोई गम नहीं।