आईटीबीपी मुख्यालय पर हंगामा

Uncategorized

बरेली|| भर्ती के लिए बरेली आए युवकों ने आईटीबीपी मुख्यालय पर जमकर हंगामा किय| बताया जा रहा है कि आईटीबीपी की भर्ती के लिए आए हजारों युवकों ने बरेली में मथुरा-आगरा रोड पर बने आईटीबीपी मुख्यालय पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की|

बदइंतजामी से नाराज़ युवकों ने परिवहन निगम की पांच बसों को आग के हवाले कर दिया और तमाम निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की|

गुस्साए युवकों ने पेट्रोल पंप में भी आग लगाने की कोशिश की|

बताया जा रहा है कि आईटीबीपी में भर्ती के लिए 11 राज्यों से युवक आए हैं. उनकी शिकायत है कि आईटीबीपी ने दूर से आए अभ्यर्थियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है|

मालूम हो कि कुल 416 लोगों की नियुक्ति होनी थी लेकिन बड़ी तादाद में अभ्यर्थी पहुंच गए| आईटीबीपी फार्म जमा करने की होड़ को नियंत्रित नहीं कर पाया| जिला प्रशासन का कहना है कि आईटीबीपी ने जिला प्रशासन से कोई संपर्क नहीं किया था और न ही सहयोग मांगा था|

बरेली परिक्षेत्र के उप-पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डा के मुताबिक आईटीबीपी की चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने आये उम्मीदवारों ने इंतजामों से नाराज होकर सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया। उग्र युवकों ने कई दुकानों को भी अपना निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रातीय सशस्त्र बल (पीएसी) की तैनाती की गई है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है।