महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले की गूंज

Uncategorized

Shivratriफर्रुखाबाद: महाशिवरात्रि के पर्व पर गुरुवार को शिवालयों में शिव के जयकारे गूंजते रहे। कई श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर आराधना की। देर रात तक शिव मंदिरों में भक्तगण पूजन अर्चन करते रहे।

पंडाबाग मंदिर में गुरुवार भोर से ही श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए पहुंचना शुरू हो गये। भक्तों ने गंगाजल, बेल, धतूरा, बेर, बेलपत्र आदि से भगवान शिव का पूजन किया। दोपहर में जयभोले बाबा कमेटी, पंडाबाग कमेटी व साईबाबा सहित विभिन्न संगठनों के लोग घटियाघाट से 51 कांवरों में जलभरकर मंदिर पहुंचे तथा पांडवेश्वर नाथ व द्वादश ज्योतिर्लिगों का जलाभिषेक किया। डीजे की धुन पर नाचते-गाते कांवरियों की टोली ने बम-बम भोले का उद्घोष किया। कांवर यात्रा में शामिल भगवान भोलेनाथ की झांकी पर पुष्पवर्षा की गई। कांवरियों की टोली में प्रमोद द्विवेदी, अमन गुप्ता, सुनील गुप्ता, टेनी गुप्ता, मनीश मिश्रा, गणेश मिश्रा, विवेक शुक्ला, वैभव गुप्ता दिनेश दुबे आदि शामिल रहे।
Pandabag
शहर कोतवाली के पीछे स्थित कोतवालेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों ने शिव परिवार की झांकी के दर्शन किये। पुराना कोठापार्चा स्थित द्वादश ज्योतिर्लिग धाम में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक किया। बढ़पुर स्थित सिद्ध भूतेश्वरनाथ शिवालय में भक्तों को ठंडाई का प्रसाद वितरित किया गया। शीतला माता मंदिर प्रांगण स्थित मंदिर में फूलों से भगवान आशुतोष का भव्य श्रृंगार किया गया। मोहल्ला आराकसान स्थित महाकाल मंदिर में भक्तों ने महाकाल का पूजन कर हवन में आहुतियां दीं। भगवान महाकाल को पगड़ी पहनाकर विविध भांति के श्रृंगार से सुशोभित किया गया। मुनि अलौकिक महाराज व अर्चना दीक्षित ने पूजन कराया। भोलेपुर हनुमान मंदिर के सामने स्थित शिव मंदिर में हवन, पूजन तथा प्रसाद वितरण के बाद भंडारा हुआ। भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। महंत विनोदानंद हरिहर आदि मौजूद रहे।