फर्रुखाबाद : बीते एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुराने 500 व एक हजार के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी| उसको एक वर्ष पूरा होने पर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस नेताओ ने विरोध कर काला दिवस बताया|
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लिजीगंज में काली पट्टी बांधकर नोटबंदी के निर्णय का विरोध किया। जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि देश नोट बंदी को काला दिवस व काला अध्याय मान रही है| नोटबंदी से मंहगाई बढ़ी| प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कौशलेंद्र यादव, शहर अध्यक्ष नफीस हुसैन, जिला महामंत्री वसीमुज्जमां खां, हाजी अहमद अंसारी आदि रहे|
जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव ने बताया प्रेस नोट जारी कर कहा कि पार्टी ने नोटबंदी के निर्णय को जनता के गलत ठहराया है। नोटबंदी कर गरीबों के ऊपर प्रहार किया गया। केंद्र सरकार का निर्णय अदूरदर्शी था। उन्होंने कहा की पीएम के नोट बंदी से आतंकी गतिविधिओ को रोंकने के दावे झूठे साबित हुये| क्योंकि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट कहती है की 99 प्रतिशतनोट वापस आ गया| फिर काला धन कहा है|