विधालय में प्रधानाचार्य बदलने पर परिजन का हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के ग्राम चांदपुर में स्थित डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में विधालय के प्रधानाचार्य को हटाने से खफा होकर छात्रों व परिजनों ने हंगामा किया| जिसके बाद नवागन्तुक प्रधानाचार्य ने समझा कर परिजनों को शांत कर दिया| जिसके बाद परिजन संतुष्ट होकर चले गये|

सोमबार को विधालय खुलने के बाद किसी ने पुलिस को विधालय में विवाद की सूचना दी| जिस पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| कुछ देर बाद छात्र-छात्राओ के परिजन तकरीबन तीन दर्जन की संख्या में विधालय के बाहर एकत्रित हुये और उन्होंने बाहर की पहले आपस में लगभग आधा घंटे से अधिक समय तक वार्ता की|

वार्ता के बाद उन्होंने विधालय के नवागन्तुक प्रधानाचार्य प्रवीन श्रीवास्तव से मिलने पंहुचे| उधर बच्चे पुराने प्रधानाचार्य संजय अरोड़ा को पुन: वापस लाने की मांग को लेकर विधालय में ही धरने पर बैठ गये| तकरीबन एक घंटे तक पुलिस अभिवावक व नये प्रधानाचार्य प्रवीन श्रीवास्तव के बीच वार्ता चलती रही| जिसके बाद प्रवीन श्रीवास्तव ने सभी को संतुष्ट कर मामले को रफा-दफा किया|

प्रधानाचार्य प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ बच्चो व अभिवावाको में असंतोष व्यक्त किया था| उसे शांत किया गया है | बच्चो ने किसी तरह का धरना नही दिया है| धरना देने की बात पूर्णतया गलत है| अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया विधालय प्रबन्धन को बच्चो की भावनाओ को ध्यान देना चाहिए|