फर्जी शिक्षको से चलता महाविद्यालय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले में मेजर एसडी सिंह डिग्री कॉलेज में नियुक्त फर्जी बीपी एड के 7 शिक्षको की नियुक्ति को विश्विद्यालय ने रद्द कर दिया है| कन्नौज जनपद में वी के डिग्री कॉलेज में भी साथ शिक्षको को फर्जी करार दे कर छुट्टी कर दी गयी है| छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर से सम्बद्ध कुल ९७ शिक्षको की छुट्टी की गयी है| ये शिक्षक मान्यता लेने के लिए महाविद्यालयों ने अपने यहाँ नियुक्त दिखाए थे जो कि जाँच के दौरान भौतिक रूप से किसी अन्य जगह काम अथवा नौकरी करते पाए गए| ज्ञात हो की बीपीएड कक्षाओं के लिए एम्पीएड योग्य के शिक्षक जरुरत होते है| महाविद्यालयों ने अपने यहाँ शारीरिक शिक्षा का संकाय खोलने और मान्यता लेने के लिए फर्जी तरीके से इन शिक्षको से करार कर इन्हें अपने यहाँ नियुक्त दिखाया|
मेजर एस डी कॉलेज के जिन शिक्षको को फर्जी अनुमोदन के लिए इस्तेमाल किया है वो इस प्रकार है-
मनोज पाठक
कृष्ण कान्त
जसवंत सिंह
रमेश यादव
अवदेश कुमार
आदित्य गंगवार
मनोज यादव

मान्यता समाप्त करने का नोटिस

बिना योग्यता के शिक्षको से शिक्षण कराने वाले जिले के महाविद्यालय परीक्षा के समय नक़ल उपलब्ध करा कर छात्रो को योग्यता का प्रमाण पत्र दिलवाते है और अपने लिए कलि कमाई के साथ साथ देश में कचरा पैदा करने में योगदान करते है| विश्विद्यालय ने इन डीग्री कॉलेज को मान्यता समाप्त करने का नोटिस भी दे दिया है|