पहले भी भागी थी गुड्डा के साथ प्रिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस जांच में छात्रा प्रिया वर्मा हत्याकांड में नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि प्रिया पहले भी प्रेमी गुड्डा के साथ भाग गयी थी|

पुलिस द्वारा गिरफ्तार शमसाद उर्फ़ टिल्लू को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया| पुलिस ने टिल्लू की मारूती वैन नंबर यूपी ७४ सी / ७२८१ को भी बरामद कर लिया है| टिल्लू ने इसी वैन से प्रिया व गुड्डा को घर से काशीराम नगर तक पहुंचाने में मदद की थी|

अपहरण के बाद छात्रा प्रिया की ह्त्या तक हो जाने के बावजूद उसके परिजन अभी इस बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं कि प्रिया कितने नगद रूपये व कितना जेवर आदि सामान ले गई थी| उधर एसओजी टीम ने जिला कन्नौज का कूल्हापुर काली नदी के आगे तक कई घाटों में गोताखोर उतारकर गुड्डा के शव को तलाश किया लेकिन पुलिस को नदी में कोई शव नहीं मिला| पुलिस काली नदी पुल पर मिले खून का डीएनए टेस्ट कराने पर भी विचार कर रही है|

पुलिस को आशंका है कि प्रिया के साथ ही गुड्डा की भी ह्त्या कर शव को नदी में फेंका गया हो! पुलिस को अभी तक गुड्डा का कोई सुराग नहीं मिला है| पुलिस की कार्रवाई से घटना के बाद से गुस्साए व्यापारी संतुष्ट हो गए हैं|

इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रिया एक वर्ष पूर्व भी गुड्डा के साथ चली गई थी लेकिन उस समय वह वापस आ गयी थी| प्रिया कितने रुपये व जेवरात लेकर गयी है परिजनों ने इस बात का अभीतक खुलासा नहीं किया है|