रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यशाला का समापन

Uncategorized

sanskar bhrtiफर्रुखाबाद:विश्वनाथ सामजिक सेवा संस्थान की ओर से एनएकेपी डिग्री कालेज में चल रहे ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का समापन रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ| विभिन्य प्रकार के फ़िल्मी गीतों पर छात्राओ ने जमकर डांस कर समा बांधी|

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया| जिसके बाद गणेश वंदना गणपति बप्पा मोरिया गीत प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम में विभिन्य फ़िल्मी गीतों पर जब छात्राओं ने डांस किया तो दर्शक झूम उठे| कार्यक्रम में व्यूटीशियन, सिलाई-कढाई, डोरी वर्क, डेकोरेशन आदि का भी प्रदर्शन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना निर्देशक डॉ० डीआर डी विश्वकर्मा ने कहा की कार्यशालाओ के माध्यम से समय का सदुपयोग होता है| अल्प समय में ही विभिन्य विधाओ को सिखा जा सकता है| कार्यशाला में विभिन्य रोजगार परक कोर्स सिख कर अपने पैरो पर खड़े हो सकते है|

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नवीन मिश्रा, सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय, नमन पाण्डेय,अभिषेक, अनुभव सारस्वत आदि लोग मौजूद रहे|