बसपा की लखनऊ रैली में जाने से मना करने पर वृद्ध को किया लहुलुहान

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : सरकार चाहे समाजवादी पार्टी की हो या बहुजन समाज पार्टी की गरीब जनता को सभी में पिसना ही लिखा है। सरकार भले ही समाजवादी पार्टी की हो लेकिन आज बसपाइयों का शिकार उस समय एक वृद्व को होना पड़ा जब वृद्व ने बसपा की विशाल रैली में जाने से मना कर दिया।

वृद्व के साथ हुआ यह वाकया कोई नया नहीं है, इसी तरह न जाने कितने लोगों को रैलियों के नाम पर ले जाया जाता है और रैली की भीड़ बनने के लिए कितनों को अपने जरूरी काम छोड़ने पड़ते हैं। फिर रैली सपा की हो या बसपा की भीड़ के लिए यही गरीब वाहनों से ढोकर ले जाये जाते हैं। इसी के चलते मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ रैली मे क्षेत्र के ग्राम जिजपुरा के ग्रामीण द्वारा जाने से मना करने पर बसपा के नेता और उसके पुत्रों ने जमकर ग्रामीण की धुनाई कर दी। पिटाई से क्षुब्ध ग्रामीण ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिजपुरा निवासियों ने लखनऊ रैली में जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के साथ साथ ग्रामवासियों को भी तैयार किया था। गांव के ही बहादुर सिंह पुत्र परमायीलाल ने रैली में जाने से इंकार कर दिया। यह बात गांव के ही राधेश्याम व उसके पुत्रों रामवीर, कर्मवीर, राजवीर, बबलू को नागवार गुजरी तो इन लोगों ने बहादुर सिंह को गाली गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से घायल बहादुर सिंह सीधे कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने लिखित शिकायती पत्र देकर अपने साथ हुयी मारपीट की शिकायत कोतवाली में दर्ज करायी।