फर्रुखाबाद:(राजेपुर ) सरकार जंहा एक तरफ गरीबो के निबाले को उनके मुंह तक ले जाने की पूरा भरोसा दे रही है| लेकिन यंहा गरीबो के निबाले पर ही डांका डालने का प्रयास चल रहा है| बीते तकरीबन एक वर्ष से घटतौली मिलने पर जिलाधिकारी ने कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था | जाँच में कोटे की शिकायत भी ठीक पायी गयी थी| समय गुजरने के बाद विभागीय लिपिक व अफसर अपने तरीके से मामले को निपटाकर कोटा बहाल करने की अंदर ही अंदर तैयारी कर रहे है| वही पीड़ित ग्रामीणों ने आला अफसरों से लेकर सीएम व डीएम सभी को शिकायत भेज दी है|
बीते 24 सितम्बर 2016 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने कोटेदार सुरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था| इसके बाद विभागीय अफसरों ने पूरेमामले की जाँच भी की थी| जिसमे शिकायत शी पायी गयी थी| जिसके बाद कोटा निलंबित कर दिया गया था| तब से कोटा निलंबित कर दिया गया| मजे की बात यह है कि ग्रामीणों की लाख मांग के बाद भी अभी तक कोटा निलंबित है उसे निरस्त नही किया गया| सूत्रों की ,माने तो दागी कोटे को निरस्त करने क जगह उसे बहाल करने की तैयारी चल रही है|
वही विभागीय अफसरों ने इस तरह के किसी भी कार्य होने से साफ़ इंकार कर दिया| जानकारी होने पर ग्रामीणों ने सीएम योगी, जिलाधिकारी व एसडीएम को शिकायत भेजी है|