25 लाख की लाटरी के लिये 6 लाख का चूना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: एक बार फिर बढ़ते साइबर अपराध का शिकार हो गया| जब उसको 25 लाख की लाटरी निकलने का लालच देकर 6 लाख का चूना लगा दिया गया| शुक्रवार को इस मामले में एएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव कुंदन नगला निवासी मुकुट सिंह के मोबाइल पर बीते 5 जुलाई को एक कॉल आई। मोबाइल से वार्ता करने वाले ने अपना नाम राजकुमार साहू बताया| मोबाइल से वार्ता करने वाले शख्स ने उसे बताया कि 25 लाख की लाटरी निकली है। पेमेंट डॉलर से हुआ है। जिसको एक्सचेंज कराने व टैक्स के कुछ रुपए जमा करने होंगे। 25 लाख के लालच में मुकुट फंस गया और उसने चरणों में लगभग 6 लाख रूपये आगरा की पीएनबी शाखा मे खाता धारक समीत तिवारी व अन्य दो खाता धारकों के खाते में जमा कर दिये|

जब काफी समय के बाद मुकुट को लाटरी का रुपया नही मिला तो उन्हें इसका अहसास हुआ। वहीं कॉल करने वाला व्यक्ति अब भी 31500 रुपए जमा करने की बात कह रहा था। ऐसे में मुकुट सिंह शुक्रवार को एएसपी के सामने पेश हुए। जहां वह फूट फूट कर रोने लगे। 25 लाख की लाटरी के चक्कर में उनके छह लाख रुपए चले गए थे। इस मामले में एएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।