पूर्व मेरापुर एसओ का न्यायालय में आत्मसमर्पण

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद : पूर्व में थाना मेरापुर के थानाध्यक्ष रहे दरोगा रामखिलावन सिंह ने लूट व धोखाधड़ी के मामले बुधवार को एंटी डकैती न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद कोर्ट ने शाम तक न्यायिक अभिरक्षा में बैठा 50 हजार रुपये के बंधक पत्र पर रिहा किया| रामखिलावन इस समय जालौन में यूपी 100 में तैनात हैं।

थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव नौली निवासी बृजराज सिंह ने एंटी डकैती न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था। जिसमे उन्होंने कहा था कि बीते 5 अगस्त 2006 को थानाध्यक्ष रामखिलावन सिंह ने उन्हें पकड़ कर थाने में बैठाये रखा और उनके पास रखे 50 हजार रूपये भी छीन लिये| जब जीडी पर रूपये दर्ज करने का नम्बर आया तो केबल 2300 सौ रूपये की दर्ज किये| जब शिकायत अधिकारीयों से की गयी तो उन्होंने ओवर राइटिंग कर 23000 रुपये लिख दिये|

13 सितंबर 2010 को एंटी डकैती न्यायालय के न्यायाधीश ने दरोगा रामखिलावन को सुनबाई के लिये तलब किया| पेश ना होने पर कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। बुधवार को उन्होंने वकील के द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में बैठा लिया। दिन भर अभिरक्षा में रहने के बाद शाम को उन्हें 50 हजार रुपये की जमानत राशि पर रिहा कर दिया गया।