फर्रुखाबाद: जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने आये योगी सरकार के खेल,युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने साफ़ कहा कि योगी सरकार निष्पक्षता से विकास कार्य करा रही है| योजनायें चला रही है| पार दर्शिता लाने के लिये वह सांसद व विधायको की निधि की भी जाँच करायेंगे|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री ने एंटी भू माफिया, वन विभाग, नलकूप , बिजली विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग आदि की समीक्षा की| बैठक में बताया गया की एंटी भू-माफिया अभियान के तहत 641 शिकायत आयी जिसमे से 827 शिकायतों का निस्तारण किया गया| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि निनौआ और रमन्ना गुलजार बाग में वन विभाग की भूमि पर पौधारोपण किया जाये| विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने पोस्टमार्टम के समय चिकित्सको की हीलाहवाली पर रोष व्यक्त किया|
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा की शहर की ठंडी सड़क को जल्द वजट मिलने की सम्भावना है | समीक्षा के बाद उन्होंने मिडिया से वार्ता के दौरान कहा कि सबसे जांदा सड़क व बिजली की आयी है| उनकी जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी| वही उन्होंने साफ कहा की वह सांसद व विधायको की निधि की जाँच भी करायेंगे| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,सुशील शाक्य,एसपी मोहित गुप्ता,सीडीओ अविनाश कुमार आदि रहे|