दंगा से निपटने का पुलिस ने किया रिहर्सल

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद : प्रदेश में बढ़ रहे दंगो को देखते हुए जिला पुलिस को भी ऐसी स्थिति से निपटने का रिहर्सल कराया गया। सभी थाना,चौकी पुलिस के साथ ही साथ पीएसी कर्मियों को दंगों निपटने का रिहर्सलकराया गया| दंगा नियंत्रण रिहर्सल में सिपाहियों को दंगा रोकने संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिये गये।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने जिले के चारो सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी अधिकारियों को दंगा से निपटने का रिहर्सल कराया| जिसके बाद सम्बेदनशील स्थान सेन्ट्रल जेल चौराहे, आईटीआई चौराहे, रेलवे रोड, लाल गेट, घुमना, चौक व नाला मछरट्टा पर जगह जगह थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को दंगा में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ तैनात किया गया| एसपी ने सभी जगह खुद जाकर हालत देखे|

उसके बाद वह शहर कोतवाली पंहुचे और वंहा पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया| उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार आने वाला है| फिलहाल जिला गंगा-जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है| यहां पर लोगों में आपसी सौहार्द है लेकिन हालात कब बदल जाए। यदि दंगा जैसी कभी घटना होती है तो उसमें जवानों को तैयार रहना चाहिए। इसीलिए सभी को रिहर्सल कराया गया है।