फर्रुखाबाद:(कंपिल) क्षेत्र के ग्राम सिवारा खास में कोटे के उपचुनाव के लिये भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया| जिसके बाद दोपहर दो बजे से उपचुनाव सम्पन्न किया जा सका|
पूर्व कोटेदार देवकांत शुक्ला की ग्रामीणों ने शिकायत की थी| जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी प्रकास बिंदु ने कोटे की जाँच करायी थी | जाँच में फर्जीबाडा पाया गया था | कोटे का फर्जीबाडा पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने कोटा निरस्त कर दिया था| शुक्रवार को उसी कोटे का उपचुनाव जूनियर हाईस्कूल में कराया गया| जिसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया|
बीडीओ कमलेश कुमार, एडीओ पंचायत रामानंद मिश्रा, सीओ नरेश कुमार, थानाध्यक्ष कंपिल ललित कुमार, प्रधान राजकुमार उर्फ भोला यादव की मौजूदगी में हुआ। पूर्व कोटे दार के भाई संतोष शुक्ला और प्रधान पक्ष के राकेश शर्मा के बीच उपचुनाव में ग्रामीणों ने खुलकर अपने अपने का साथ दिया। संतोष शुक्ला को 318 लोगो का समर्थन मिला वही राकेश शर्मा को 387 लोगो का समर्थन मिला।