फर्रुखाबाद: विधालय के विभिन्य मदो की फ़ीस गबन करने के मामले में विधालय की लिपिक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| लिपिक पर 8,76,080 लाख रूपये के गबन का आरोप है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नेकपुर खुर्द स्थित अमन तारा स्कूल की निर्देशक डॉ० बीना कटियार ने नगर के सर्वोदय नगर बजरिया निवासी लिपिक गुलशन तिवारी पत्नी विवेक तिवारी पर थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे बीना कटियार ने कहा है कि बीते 1 अप्रैल 2017 से 15 अप्रैल 2017 तक चार महीने में बच्चों से फ़ीस, पुस्तको का शुल्क, ट्रांसपोर्ट आदि मदों का पैसा लिपिक गुलशन ने विधालय में जमा नही किया| चार महीने में 8,76,080 लाख रूपये के गबन का आरोप है|
रोक के बाद भी पुस्तके कैसे हुई बिक्री
निजी विधालयो ने शासन का फरमान है कि किसी भी कीमत पर पुस्तको की बिक्री नही की जायेगी| इसके बाद भी बीना कटियार ने एफआईआर में पुस्तकों की बिक्री का जिक्र किया गया है| जो विभाग व शासन के लिये जाँच का विषय है|