अवैध कब्जों की शिकायत समाधान दिवस में बनी सरदर्द

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता की अध्यक्षता में थाना फर्रूखाबाद एवं फतेहगढ़ में थाना समाधान दिवस का आयोजना किया गया।

डीएम-एसपी ने फरयादियों की शिकायतों को सुना एवं तत्काल संयुक्त टीम के साथ जाकर मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसके सिंह, निवासी बहादुरगंज एवं सूबेदार निवासी हुसैनपुर नौखंडा ने अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिये। अंजू निवासी भाऊटोला ने अपनी बहन पर होने वाले अत्याचार की शिकायत की । शहर कोतवाली में मोहम्मद हुसैन रिजवी ने शिकायत कर कब्रिस्तान की भूमि पर दबंगो के द्वारा अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत की| जिस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये| इस पर एसपी ने तत्काल एसओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

रमेश चन्द्र वाजपेयी निवासी अम्बेडकर नगर ने दबंग द्वारा अवैध कब्जा करके ब्लेकमेल करने की शिकायत की इस पर पुलिस अधीक्षक ने दोषी पर तत्काल कार्यवाही कर सूचना देने के निर्देश एसएचओ को दिये। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कहा कि एण्टी भू-माफिया ग्रुप में प्रतिदिन जनता दर्शन में आयी हुई शिकायतों को निस्तारण हेतु डाला जाता है। उन्हें यथाशीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। एसपी ने एण्टी भू-माफिया ग्रुप में आयी हुई संबंधित शिकायतों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने तथा ससमय मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये।

डीएम ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन अपना व्हाट्सअप चेक करेगे और एण्टी भू-माफिया में आयी शिकायतों का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसी शिकायतें जो बार-बार आती है, उनका रिकोर्ड भी रखा जाये।