फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षको के प्रर्तिकर अवकाश के लिये एडीएम व बीएसए को ज्ञापन देकर शिक्षको को प्रर्तिकर अवकाश देने के साथ ही साथ 10 सूत्रीय अन्य मांगे भी रखी गयी है|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि अनेको बार शिक्षक पल्स पोलियो,मतगणना व निर्वाचन कार्य सहित कई कार्य करते है| जबकि अवकाश के दिन में कार्य कराया जाता है| लेकिन उनका प्रर्तिकर अवकाश एबीएसए के द्वारा नही दिया जाता| जबकि यह करने का शासनादेश भी है|संगठन की मांग पर एडीएम ने जल्द कार्यवाही के लिये कहा है|
वही संगठन ने बीएसए को भी दस सूत्रीय मागो का ज्ञापन सौपा| नरेन्द्र पाल सिंह, रोली पाण्डेयआदि रहे|