फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम खेरा में बीते दिनों संक्रामक बीमारी से ग्रसित होकर चार लोगो की मौत ओ गयी थी| जिसके बाद से जिले के जनप्रतिनिधि व अफसरों की नीद टूटी| उन्होंने गुरुवार को बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया|
गुरुवार को सुबह सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर दलबल के साथ खेरा पंहुचे और निरिक्षण किया| विकास खंड से 70 सफाई कर्मी, एक जेसीबी मशीन, चार ट्रेक्टर तालाब की सफाई के लिये लगाये गये| जिन्होंने तालाब की गंदगी को निकाल कर साफ किया| सांसद ने बीडीओ से कहा की गाँव के पांच तालाबो है| सभी की सफाई होनी चाहिए|
सीएमओ ने निर्देश पर स्वास्थ्य टीमें लगातार गाँव में दवा का वितरण कर रही है| एक 108 एम्बुलेंस भी मौके पर तैनात कर दी गयी है| सांसद ने तीन दिन के भीतर फागिंग मशीन नई खरीदने के निर्देश दिये| जिससे छिडकाब किया जा सके| इस दौरान डीपीआरओ अमित त्यागी, एडीओ, बीडीओ रामजी जायसबाल आदि मौजूद रहे|