ससुराल वालों ने दामाद को ज़िंदा फूँका

Uncategorized

बुलंदशहर||  मामन गांव में मामूली विवाद में युवक को ससुरालियों ने मारपीट के बाद केरोसिन डालकर जला दिया। दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्‍‌नी, सास व साले सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।

नगर कोतवाली के ऊपरकोट निवासी मोहम्मद अशरफ की ससुराल कोतवाली देहात के गांव मामन खुर्द में है। अशरफ का पिछले सप्ताह अपनी पत्‍‌नी शहाना से मामूली विवाद हो गया था। गुरुवार शाम वह समझौता करने और पत्‍‌नी को लेने के लिए अपनी ससुराल जा पहुंचा।

अशरफ के भाई मोहम्मद शमशाद ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे फोन पर सूचना मिली कि अशरफ ने आग लगा ली है। वह उसकी ससुराल मामन खुर्द पहुंचे तो उसके ससुराली भाग गए थे। गंभीर हालत में अशरफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर पुलिस और परिजनों को अशरफ ने बताया कि ससुराल में उसका पत्‍‌नी से विवाद हो गया था।

इसी दौरान उसकी पत्‍‌नी-सास और सालों ने पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान ही ससुरालियों ने उसके शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। जिला अस्पताल से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर अशरफ की मौत हो गई। अशरफ के भाई मोहम्मद शमशाद ने उसकी पत्‍‌नी, सास व साले सहित पांच लोगों को नामजद कर पिटाई करने और जलाकर मारने का अभियोग दर्ज कराने को तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी घर से फरार हैं।