फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम खेरे में बीते दिन बुखार से एक युवक की मौत होने के बाद प्रशासन को यह अहसास हुआ की गाँव की नाली भी साफ होनी है और गाँव ने छिड़काब भी कराना है| यही सब स्वास्थ्य महकमे ने पहले किया होता तो एक परिवार शायद अपना जवान बेटा ना खोता|
गाँव के ही 21 वर्षीय अमन पुत्र उदयवीर कटियार की मौत बीते दिन बुखार से हो गयी| जबकि लगभग 56 बीमार लोगो की सूची लेखपाल ने बनायी थी| अमन की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे पर सबाल खड़े हुये| जिसके बाद सीएमओ डॉ० उमाकान्त पाण्डेय के निर्देश पर बुधवार को खेरे में छिडकाब किया गया| सफाई कर्मी लगाकर नालीयां साफ़ करायी गयी| वही स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने घर-घर जाकर जाँच पड़ताल की|
वही कैम्प लगाकर रक्त की जाँच के साथ ही साथ दवा का वितरण भी किया गया| अभी भी दर्जनों लोग बीमारी से ग्रस्त है| लेकिन सबाल खड़े होते है कि क्या एक युवक की बली लेने के बाद ही बचाव कार्य इतनी जोरदारी से क्यों शुरू किये गये| क्या यह काम पहले नही किया जा सकता था| क्या विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर रहा है| सबाल यह भी की जिले के सैकड़ो गाँव गंदगी से बजबजा रहे है| क्या उनमे विभाग के छिडकाव कराया| क्या उनमे सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गयी| सबाल का जबाब है नही|