लोक अदालत में 4554 मामले निस्तारित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद :रविवार को न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 4554 मामले निस्तारित किए गए। वही 91 लाख 50 हजार 582 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6798 मामले चिन्हित जिसमे 4554 मामलों का निस्तारण किया गया।
नोडल अधिकारी अपर जिला जज रवींद्र नाथ दूबे ने सभी अदालतों का जायजा लिया| निस्तारित मामलो में एआरटीओ चालान के 129, टेलीफोन के 6, प्रकाशन संबंधी 55,विद्युत विभाग के 678, वाटर बिल के 14, राजस्व के 438,एनआई एक्ट के चार मामले सुलह समझौते के तहत निस्तारित किये गये|

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेश कुमार,अपर जिला जज इंदू द्विवेदी, शाजिया नजर जैदी, बलजोर सिंह, परवेज अहमद, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, यादवेंद्र सिंह, अब्दुल मोबीन, सीजेएम राजीव रंजन, एसीजेएम अतीकउद्दीन आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।