ट्रेन व प्लेन से होगी वैष्णो देवी दर्शन यात्रा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी वैष्णो देवी मंदिर की तरफ से वैष्णो देवी दर्शन यात्रा इस बार ट्रेन के साथ ही साथ प्लेन से भी पूरी की जायेगी| यात्रा में जाने के लिये टिकट की बुकिग शुरू हो गयी है|

फतेहगढ़ भोलेपुर वैष्णो देवी मंदिर के सामने एक गेस्ट हॉउस में आयोजित वार्ता क दौरान आयोजक डॉ० राकेश तिवारी ने कहा कि इस बार वैष्णो देवी मंदिर का 19 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन है| जिसके चलते 20 सितम्बर को शोंभा यात्रा नगर भ्रमण को निकाली जायेगी| 21 को रात्रि जागरण का आयोजन होगा| उसके बाद 24 दिसम्बर को इस्पेशल वायुयान से दर्शन यात्रा प्रस्थान करेगी व 26 दिसम्बर को यात्रा वापस होगी वही 22 दिसम्बर से ट्रेन के माध्यम से दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है| जो 27 दिसम्बर को वापसी की जायेगी|

उन्होंने बताया कि प्लेन से यात्रा का टिकट 8000 हजार रूपये रखा गया है| वही ट्रेन के लिये 5000 हजार रूपये एसी कोच व 2500 रूपये स्लीपर कोच व 1500 रूपये जनरल कोच के लिये जा रहे है | इस दौरान डॉ० राहुल तिवारी, डॉ० रोहित तिवारी, कंचन मिश्रा, राजेश शुक्ला, सोनू मिश्रा कमलेश दुबे, कौशलेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे|