फर्रुखाबाद: बीते दिनों विकास खंड कमालगंज में आयोजित बीडीसी सदस्यों की बैठक बीजेपी विधायक के हस्तक्षेप के बाद बीडीओ के द्वारा निरस्त कर दी गयी| जिसके बाद अब व्लाक प्रमुख ने बीजेपी विधायक पर जबरन बैठक को निरस्त करने का आरोप लगाया गया है|
विकास खंड कमालगंज में सपा व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी बीडीसी सदस्यों के साथ 11 सितम्बर को बैठक कर रहे थे| उनका आरोप है कि 70 प्रतिशत क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद थे| बैठक धारा 84,85 एवं 62 क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधिनियम 1961 के तहत सम्पन्न कराने के लिये खंड विकास अधिकारी व सचिव द्वारा एजेंडा 29 अगस्त को ही भेज दिया गया था| सूचना सचिवों के द्वारा करायी गयी थी|
जब बैठक संचालित हुई तो क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर आ गये| उन्होने अविधिक रूप से हस्तक्षेप करते हुये खंड विकास अधिकारी को बैठक से ले जाकर बैठक की कार्यवाही का अंकन नही होंने दिया| नियम विरुद्ध बीडीओ से कार्यवाही रजिस्टर पर बैठक स्थागित कराने का उल्लेख करा दिया| खंड विकास अधिकारी के द्वारा बिना अधिकार सम्पन्न बैठक के स्थगन स्थानीय विधायक के दबाब में अंकित की गयी| व्लाक प्रमुख ने जिलाधिकारी से भेट कर ज्ञापन सौपा और कार्यवाही की मांग की है|