फर्रुखाबाद: फसल ऋण मोचक योजना के तहत आयोजित हुये कार्यक्रम के लिये कार्यक्रम पहले से तय था| नवागन्तुक जिलाधिकारी मोनिका रानी ने चार्ज लेने के बाद कार्यक्रम की व्यवस्था को एक दिन में व्यवस्थित करने का पूरा प्रयास किया| लेकिन उनके अफसर कई जगह पर खरे नही उतरे| जिससे मीडिया के सबालो का सामना प्रभारी मंत्री तक को करना पड़ा |
प्रभारी मंत्री जिस समय निरीक्षण भवन में पंहुचे थे| उसी दौरान आवास विकास मैदान में बनाये गये कार्यक्रम स्थल का तम्बू अचानक गिर गया| जिससे उसके पास खड़े दरोगाअजीत शर्मा व् सिपाही सोबरन सिंह बाल-बाल बच गये| जिलाधिकारी ने शनिवार को आवास विकास मैदान का निरीक्षण किया था| जिसमे उन्होंने सख्त निर्देश दिये थे कि कार्यक्रम में आने वाले किसान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही अपनी कुर्सी से उठेंगे| इसके साथ ही सबसे पहले पीछे से उठाना शूरू होगा| जिससे अव्यवस्था नही फैलेगी| लेकिन यह नही हो सका|
जिस समय प्रभारी मंत्री ऋण मोचन व आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद बोलने के लिये आये उनके सामने ही भीड़ जाने लगी| लेकिन किसी को भी जिलाधिकारी का फरमान याद नही रहा| वही प्रभारी मंत्री जब कार्यक्रम समाप्त करने के बाद मंच से नीचे उतरे तो मीडिया ने सबाल किया की जब पीएम मोदी व सीएम योगी ने वीआईपी कल्चर समाप्त कर दिया है तो मंच पर एसी क्यों लगाया गया और स्वागत में रेड कारपेट क्यों डाला गया| जबकि समारोह में आये अन्य दाता गर्मी में बिलबिलाते रहे| इस पर उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने भूल से यह किया है|