फर्रुखाबाद: पितृ पक्ष के दौरान गंगा में स्नान करने के लिये कई जिलो के श्रद्धालु पंहुचने से इटावा-बरेली हाई-वे पर तकरीबन 10 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया| घंटो लोग जाम में फंसे रहे| जाम खुलाने में पुलिस के हाथ पैर फूल गये|
हाईवे पर मसेनी से लेकर राजेपुर थाने के डबरी गांव तक दस किमी से अधिक तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी| रोडबेज बसे, कार सबार, बाइक सबार कतारों में खड़े दूर तक दिखाई दिये| सुबह करीब छह बजे से पांचाल घाट पर जाम लगा जो दोपहर 12 बजे भी पुलिस प्रशासन नही खोल सका| जाम में इलाज के लिये जा रहे लोग भी फंसे होने से परेशान रहे| प्रशासन ने पितृ पक्ष के स्नान को देखते हुए जो जो प्रबंध कराये थे वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो गये| एसडीएम अमृतपुर जिला मुख्यालय से तहसील जा रहे थे वह भी जाम में फंसे । शहर कोतवाली, राजेपुर, अमृतपुर थाना पुलिस और एसपी के स्कार्ट के जवान जूझ रहे हैं। सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा भी मौके पर जाम खुलाते नजर आये|
जाम की झाम जादा बढने पर पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र ने खुद मौके पर व्यवस्था को ठीक करवाने पंहुचे| हालांकि कि हाईवे पर डबरी गांव से बड़े वाहनों को जाम को देखते हुए राजेपुर के रास्ते निकलवाया जा रहा है। वही सेन्ट्रल जेल चौराहे व मसेनी चौराहे पर बड़े वाहनों को रोंक दिया गया|