गणेश विसर्जन यात्रा में चले लाठी-डंडे व पथराव एक दर्जन जख्मी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे दो गुट आमने सामने आ गये| जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले | जिसमें तकरीबन एक दर्जन लोग जख्मी हो गये| पुलिस ने पंहुचकर मामले को रफा-दफा किया|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया से श्रद्धालु गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिये ले जा रहे थे| वह शहर कोतवाली के खटकपुरा से भी गणेश प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकल रही है| लाल दरवाजे के निकट दोनों के डीजे पास-पास आ गये| तभी डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ| तभी दोनों पक्ष आमने समाने आ गये| दोनों में जमकर लाठी-डंडे बेल्ट चली| जिसमे काशीराम कालोनी के सर्वेश मिश्रा, अबधेश मिश्रा, शिवम्, हिमांशु, सनी, पदम सिंह, अवनीश, मुस्कान, सौरभ, राहुल आदि जख्मी हो गये| आक्रोशित काशीराम कालोनी के लोगो ने सड़क पर जाम लगा दिया|

घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल अनूप निगम व कादरी गेट चौकी इंचार्ज अंगद सिंह फ़ोर्स के साथ आ गये | उनके सामने भी मारपीट हुई| जाम लगाये लोगो का आरोप था की जब खटकपूरा के लोग मारपीट कर रहे थे तब तीन सिपाही यह सब देखते रहे उन्होंने कुछ भी नही कहा| पुलिस ने भीड़ को समझा कर जाम खुलाया और खटकपुरा का डीजे अपने कब्जे में ले लिया|