फर्रुखाबाद : स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। कलेक्ट्रेट व पुलिस लाइन में हुआ जहां जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस लाइन में दयानंद मिश्रा ने तिरंगे को शलाम किया|
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय के बाहर ध्वजारोहण किया| इससे साथ ही उन्होंने ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडीयम में स्कूली बच्चो की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| विकास भवन गेट से क्रास कंट्री रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया| लोक निर्माण विभाग जेएनबी तिराहे पर बनी भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी जिला वन अधिकारी भंडारी के साथ अपने कैम्प कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया| कलेक्ट्रेट के सामने नेता जी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया व् कलेक्ट्रेट के पार्क में वृक्षारोपण कर उपस्थित स्कूली बच्चों को मिष्ठान एवं उपहार वितरण किये।
वही एसपी दयानंद मिश्रा ने पुलिस लाइन पंहुचकर ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यो से अवगत कराया| वही उन्होंने अच्छे कार्य के लिये डायल 100 प्रभारी अजीत सिंह, हेडकांस्टेबल सुरेश सिंह, कन्हैया लाल पाण्डेय, विवेक कुमार, योगेश कुमार, कुलदीप सिंह, मनोज पटेल दिया| वही पूर्व में तैनात रहे निरीक्षक पंकज मिश्रा को सराहनीय सेवा सम्मान दिया गया| एपसी ने इसके बाद सभी को शपथ भी दिलाई| एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद रहे|
विद्यालयो की छात्राओं ने खुले आकाश में गुब्बारों को छोड़कर जश्न-ए-आजादी का इजहार किया गया। आम लोगों के जोश में कोई भी कमी नहीं दिखी।