फर्रुखाबाद :एक अगस्त को मौत के घाट उतारे गए शमशाबाद के ग्राम ग्राम नैगवां निवासी टिंकू उर्फ़ सुरजीत की हत्या अबैध संबंधो के चलते की गयी| पुलिस ने घटना का खुलासा करने का दावा करते हुये पूर्व प्रधान सहित चार आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि गाँव के पूर्व प्रधान दीनदयाल राजपूत उसके भतीजे दिलीप व मंजेश पुत्रगण यतेंद्र व राहुल पुत्र गंगा दयाल,एक जरदोजी ठेकेदार प्यारे मियां निवासी मोहल्ला कोटला, शमसाबाद ने मिलकर घटना को अंजाम दिया| उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान के परिवार की युवती स टिकू के अबैध सम्बन्ध थे| जब यह बात पूर्व प्रधान को पता चली तो उसने टिंकू को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली | हत्या से कुछ दिन पूर्व पूर्व प्रधान का इसी के चलते टिंकू से विवाद भी हुआ था|
पुलिस ने अनुसार टिंकू का जिस युवती से प्रेम सम्बन्ध चलता था उसी से पूर्व प्रधान ने फोन कराकर उसे गांव के निकट कटहल के बाग में ट्यूबवेल पर बुलवाया। प्रेमिका उसे बातो में फंसाए रही तभी अरहर के खेत में छिपे प्यारे मियां ने उसका मुंह दबा लिया। दीन दयाल ने उसके दोनों हाथ और दिलीप व मंजेश ने दोनों पैर पकड़ लिए। प्यारे मियां ¨टकू का मुंह तब तक दबाए रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। तभी राहुल भी मौके पर आ गया और किशोरी को घर वापस भेज दिया गया। लाश को ठिकाने लगाने से पूर्व आरोपियों ने युवक की मौत के बारे में आश्वस्त होने के लिए ¨टकू का हाथ अपने घुटने पर रख कर तोड़ दिया। इसके बाद पांचों आरोपियों ने ¨टकू की लाश को हसनापुर-ललौर से अलेपुर जाने वाले चकरोड के किनारे मुखराम चौकीदार के खेत के किनारे डाल दिया। प्यारे मियां अपने साथ पहले से ही बोतल में तेजाब लेकर आया था। पहचान मिटाने को उसने तेजाब को ¨टकू के चेहरे पर डाल दिया| रविवार सुबह साढ़े सात बजे रमापुर जसू चौराहे से चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। दिलीप व मंजेश लगातार फरार चल रहे हैं।
इस दौरान थानाध्यक्ष शमसाबाद रवींद्र नाथ यादव के अलावा स्वाट टीम के प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी को भी लगाया गया था।