फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) थाना क्षेत्र के गांव लखरौआ निवासी 35 वर्षीय वीरपाल ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने रिश्तेदारों के विरुद्ध खुदकशी करने को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार को वीरपाल के पुत्र की नजर कमरे में गयी तो वह चीख पड़ा| उसके पिता की लाश फांसी पर झूल रही थी| चीखपुकार सुनकर मौके पर अन्य परिजन और गाँव के लोग एकत्रित हो गये| घटना की सूचना मिलने पर दरोगा अभय सिंह मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| मृतक के पुत्र मोनू ने बताया कि उसकी माँ की मौत बीते 6 माह पूर्व हो गयी थी| पिता भी टीवी की बीमारी से परेशान थे| मोनू ने बताया की पिता वीरपाल का इलाज कराने के लिये खेत 1.60 लाख रुपये में खेत बेचा था। वह रूपये टिन्नी खेड़ा जनपद मैनपुरी निवासी बुआ अर्चना को दिये थे| जब बीमारी के ;लिये रूपये मांगे तो उन्होंने रूपये नही दिये| इससे परेशान होकर वीरपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस अर्चना को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना में मोनू ने अपनी बुआ अर्चना व राजकिशोर के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|