फर्रुखाबाद : शिक्षा मित्र मिलेट्री चौराहे से जुलूस बनाकर शिक्षामित्र जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे| जंहा उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर ईट- पत्थर चलाये| वही अंदर जाकर जिलाधिकारी कक्ष के गेट का ताला तोड़कर भीड़ ने अंदर घुसकर कार्यालय का फर्नीचर अस्त-व्यस्त कर दिया| बाद में वह एसडीएम को ज्ञापन देकर लौट गये |सुबह से लगातार प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्र जुलुस लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट गेट पर पंहुचे| कलेक्ट्रेट का गेट बंद देख उन्होंने गेट पर पथराव कर दिया| सभी ने धक्का देकर ककलेक्ट्रेट का गेट जबरन खोलकर अंदर नारेबाजी करते हुये दाखिल हुये| बड़ी संख्या में भीड़ जिलाधिकारी कक्ष के बाहर आ गयी| लेकिन गेट पर ताला लटका देख फिर भीड़ सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी| भीड़ डीएम कक्ष का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई और कार्यालय में रखा फर्नीचर अस्त व्यस्त कर दिया। इसी दौरान भीड़ ने जिलाधिकारी के नाम वाला बोर्ड भी उखाड़ने का प्रयास किया जिससे वह लटक गया|
डीएम कार्यालय में बड़ी संख्या में आक्रोशित शिक्षामित्रो को घुसा देख पुलिस अधिकारियो के हाथ पैर फूल गये| सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा व एएसपी त्रिभुवन सिंह ने समझकर उन्हें बाहर किया| जिसके बाद उन्होंने कार्यालय के बाहर धरना चालू कर दिया| जिसके बाद अफसरों ने मुकदमा लिखने और कार्यवाही करने की चेतावनी दी| तब वह शांत हुये और नगर मजिस्ट्रेट रमेश यादव के साथ ही साथ एसडीएम को ज्ञापन सौपा |