फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के विकास खंड कमालगंज के कस्बे में हुये शैक्षिक सृजन समारोह में कार्यक्रम से जिला संगठन ने किनारा कर लिया | जो पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा| जबकि बीएसए खुद बीजेपी जिलाध्यक्ष के घर आमंत्रण पत्र देने के लिये गये थे|
कार्यक्रम में मंच पर मंत्री के अलावा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह के साथ ही साथ मिथिलेश अग्रवाल बैठी थी| पूरे पंडाल में कोई संगठन का कार्यकर्ता नजर नही आया| यह पहली बार हुआ जब किसी मंत्री के कार्यक्रम में बीजेपी का कोई जिला कमेटी का पदाधिकारी ना पंहुचा हो| जिलाध्यक्ष से लेकर अन्य पदाधिकारियों के ना पंहुचने पर जब बात की गयी तो कई पदाधिकारियों ने बताया की उन्हें बीएसए कार्यालय और आयोजको की तरफ से कोई सूचना नही दी गयी| राज्यमंत्री के निजी सचिव राजकुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय में भेजे गये पत्र में जिले के सभी विधायको व जिलाध्यक्ष को सूचना देने की बात कही गयी| पार्टी के किसी भी बड़े पदाधिकारी को मंत्री के कार्यक्रम की भनक तक नही थी| जिससे पार्टी नेताओ में विभाग और आयोजको के लिये कड़ी नाराजगी है |
जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने जेएनआई को बताया की उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मिला था| लेकिन पौधारोपण कार्यक्रमों के चलते वह मंत्री के कार्यक्रम में नही जा सके| यह सरकारी कार्यक्रम भी था उसमे उनका काम भी नही था|