शिक्षको के पैसो से बनी ड्रेसो का वितरण कर गयी मंत्री जी

Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पंहुचकर शिक्षा सृजन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्रों को ड्रेस का वितरण किया| लेकिन वजट ना होने के आभाव से ड्रेस का वजट शिक्षको को अपनी जेब से खर्च कर मंत्री जी को खुश किया|

कस्बे के गेस्ट हॉउस में आयोजित शिक्षा सृजन कार्यक्रम में अनुपमा जायसवाल ने आठ विधालयो के 40 छात्र-छात्राओ को ड्रेस का वितरण किया| लेकिन बताते चले अभी तक विधालयो ने ड्रेस का वजट उपलब्ध नही हुआ है| विभाग अध्यापको पर दबाब बनाकर ड्रेस वितरण कराने का प्रयास कर रहा है| दर्जनों जगह बिना वजट के ड्रेसों का वितरण भी हो गया| कही ड्रेस जिलाधिकारी से वितरित करायी गयी तो कही विधायक जी से| लेकिन अधिकतर में शिक्षक पर ही लोड रखा गया| यही हाल रहा खुद बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के कार्यक्रम में ड्रेस वितरण का जंहा कई विधालयों के शिक्षको ने अपने जेब से पैसे खर्च कर ड्रेस तैयार करायी| जिन्हें मंत्री ने 40 छात्र-छात्राओ में नि:शुल्क कापियां वितरित कीं। साथ ही यूनीफार्म, जूते-मोजे व टाई भी बांटी। वितरित किया| जिले में लगभग 2000 हजार जूनियर व प्राथमिक विधालय है| जिनके बच्चों को अभी नई ड्रेस का इंतजार है|

एबीएसए सुमित वर्मा ने बताया कि शिक्षको ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर मंत्री के कार्यक्रम के लिये ड्रेस तैयार करा ली थी| ड्रेस का वजट आते ही उन्हें पैसा दे दिया जायेगा| बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जेएनआई को बताया कि जुलाई के अंत तक ड्रेस का वजट विधालयो में पंहुच जायेगा| यदि विभाग लापरवाही करेगा तो कार्यवाही की जायेगी|