मेरठ|| उत्तर प्रदेश में अपराध ने इतनी गहरी जड़े जमा ली है कि वहां कानून, व्यवस्था और प्रशासन, सुरक्षा जैसे शब्द महज किताबी बन कर रह गए हैं। मेरठ जिले में सपा के एक युवा छात्र नेता ने कथित तौर पर एलएलबी की एक छात्रा का बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया।
यह घटना जिले के वैशाली नगर कालोनी की है। छात्र नेता प्रसोनजीत गौतम अपने 16 साथियों के साथ एलएलबी (द्वितीय वर्ष) की छात्रा के घर में घुसकर उसे अगवा करके ले गया। इस दौरान लड़की के घरवालों के विरोध करने पर छात्र नेताओं ने बंदूक भी चलाई और मारपीट भी की। वहीं इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए सपा की मेरठ जिला इकाई के अध्यक्ष जयवीर ने कहा कि गौतम को एक महीना पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया है।
मेरठ के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़त छात्रा के परिजनों ने जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने छात्रा के भाई के पैर में गोली मार दी और उसके पिता को पीटकर घायल कर दिया। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है हालांकि हालत खतरे से बाहर है। घटना के दौरान आस-पास के लोगों ने आरोपी के एक साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसे हिरासत में लेकर संभावित ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पीड़त छात्रा से आरोपी छात्र नेता के पुराने प्रेम सम्बंध होने के भी संकेत मिले हैं, मामले की जांच की जा रही है। छात्रा की मां का आरोप है कि आरोपी छात्र नेता उसकी बेटी सहित पूरे परिवार को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था और इस बाबत उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।