फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बीते विधान सभा चुनाव में विकास खंड नवाबगंज के ग्राम प्रहलादपुर में चुनावी चटनी चाटने के लिये विधुत पोल लगाकर गाँव के लिये सप्लाई शुरू कराने का वादा किया गया था| चुनाव के बाद सरकार बनी लेकिन वजट केबल ठेकेदार की जेब में पंहुचकर अपना दम तोड़ गया| और ग्रामीणों को अँधेरे और गर्मी में जीवन जीना पड़ रहा है|
ग्रामीण राजवीर, श्यामबिहारी, कलेक्टर, दिनेश कुमार व गुरु बक्श ने बताया उनके गाँवो में विधुत लाइन ही नही पड़ी थी| जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया और एक बैनर भी टांगा था| जानकारी होने पर उनके गाँव के लिये साहबगंज विधुत उपकेंद्र से मेरापुर, अचरा होते हुये प्रहलादपुर तक विधुत पोल लगाये गये| जिसके बाद सभी ने मतदान किया|
ग्रामीणों के विश्वास के साथ खिलबाड किया गया | गाँव की जनसंख्या लगभग 800 के लगभग है| लेकिन अभी तक कोई ग्रामीणों का दर्द समझने नही आया | ग्रामीणों का कहना है कि वह शिकायत भी कर चुके है लेकिन कोई सुनबाई नही हुई| अब ठेकदार विधुत उपकेंद्र नवाबगंज से प्रहलादपुर के लिये पोल लगा रहा है जिससे ग्रामीणों से अबैध बसूली भी हो रही है|
एसडीओ संतोष कुमार का कहना है कि उन्होंने विधुतीकरण की पूरी धनराशि ठेकेदार को आबंटित कर दी| ठेकदार ने मजदूरों को पैसे नही दिये जिससे मजदूर चले गये| ठेकदार के द्वारा काम ना कराने और विधुत लाइन की जाँच की जायेगी| (ज्ञानेद्र सिंह मेरापुर)