फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील सभागगार में बैठे एसडीएम के सामने ग्रामीणों ने समाजवादी पेंशन सत्यापन के नाम पर लेखपाल के द्वारा रिश्वत लिये जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया| एसडीएम के तहसीलदार को जाँच सौपी है|
ग्राम विरसिंहपुर के प्रधान रामसिंह चौहान ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसडीएम सुमंत गुप्ता से शिकायत की| प्रधान ने आरोप लगाया की क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद अवस्थी ने समाजवादी पेंशन सत्यापन के नाम पर ग्रामीणों से रिश्वत ली है| लेखपाल ने धमकी दी है कि यदि वह लोग रिश्वत नही देंगे तो उनकी पेंशन कट जायेगी| ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया|
एसडीएम बसंत गुप्ता ने जाँच तहसीलदार को दी है| इस दौरान मुखराम, अनीता, धनदेवी, नन्ही, ज्ञानवती,निर्मला, बबली आदि मौजूद रहे|