फर्रुखाबाद: गुरु पूर्णिमा पर जगह-जगह कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया| कही सांस्क्रतिक कार्यक्रम हुये तो कही गुरुओ का सम्मान हुआ| जिसमे सभी को यही संदेश दिया गया कि जो शिष्य को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाये वही सच्चा गुरु है|राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भोलेपुर के एक विधालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा पर गुरु वन्दना कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे प्रभारी बीएसए वेगीश गोयल व आरएसएस नगर प्रचारक अनुराग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| बैठक में गुरु महिमा और छात्र के जीवन में गुरु के महत्व पर गम्भीरता से विचार हुआ| नगर प्रचारक अनुराग ने कहा की हम सभी को अपने अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्यो पर विचार करना चाहिए| संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने सभी का स्वागत किया| इस दौरान रश्मि राज अग्निहोत्री, नरेन्द्र पाल सिंह, रोली पाण्डेय, मोहित गुप्ता, साजिद, अदनान आदि मौजूद रहे|
वही शहर के महाकाल मंदिर में सैकड़ो की संख्या में भक्त पंहुचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया| कंपिल के फटिक सीला व रामेश्वर नाथ मंदिर पर भी पूजा अर्चना का भव्य आयोजन किया गया| गुरु नारायण पसाद द्विवेदी की भक्तो ने पूजा अर्चना की|