फर्रुखाबाद : जनपद अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को आयोजन किया गया। जंहा पर 3427 मामलों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान 1,39,20,959 रुपये की धनराशि के मामले भी निस्तारण में शामिल किए गए हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश मोहम्मद हुसैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई। न्यायाधीश ने दीप जलाकर लोक अदालत का शुभारंभ किया| परिवहन विभाग, दूरसंचार व प्रशासनिक विभागों, नगर पालिका परिषद, बीमा कंपनी व् बैंक बसूली आदि के मामले निस्तारित किये गये| वही सर्वाधिक मामले फौजदारी के 2406, विद्युत के 126 शामिल निस्तारित हुये|
राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज प्रमोद कुमार, रवींद्र नाथ दूबे, इंदू द्विवेदी, शाजिया नजर जैदी, परवेज अहमद, बलजोर ¨सह, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम राजीव रंजन, एसीजेएम अतीकउद्दीन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश कुमार सक्सेना, जवाहर सिंह गंगवार, राम¨सह मौर्य, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रभाशंकर औदीच्य आदि मौजूद रहे।