फर्रुखाबाद : राशन कार्ड सत्यापन ड्यूटी में लापरवाही व अनियमितताओं के मामले में सीडीपीओ बढ़पुर व उस्मानगंज के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है| वही बीडीओ मोहम्मदाबाद से जबाब तलब किया गया है|
विकासखंड बढ़पुर की प्रभारी सीडीपीओ ऊषा मौर्या के खिलाफ डीएसओ अमीर खांन ने राशन कार्ड सर्वे सत्यापनडियूटी आदेश प्राप्त ना करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को भेज दी| जिसमे उन्होंने सीडीपीयो द्वारा कई बार फोन करने के बाद भी डियूटी प्राप्त नही की| डीएम रविन्द्र कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद को सीडीपीओ बढ़पुर ऊषा मौर्या के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं| जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के अनुसार बीडीओ मोहम्मदाबाद ने विकास खंड मोहम्मदाबाद के सत्यापन अभिलेखों की प्रगति उपलब्ध नहीं कराई है।जिलाधिकारी ने इसे उदासीनता व कार्यशिथिलता मानते हुए ब्लाक मोहम्मदाबाद के खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत उस्मानगंज के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार के द्वारा गांव के कोटेदार सर्वेंद्र कुमार की दुकान के राशन कार्डो के सत्यापन में पांच अपात्रो को भी पात्रो की सूची में कर दिया| डीएसओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने व की गई कार्रवाई से अवगत कराने को पत्र लिख दिया है।