गर्भवती महिलाओ की डीएम ने की गोद भरायी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विकास खंड के ग्राम पट्टी खुर्द में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ शौचालय निर्माण में लापरवाही दिखाने में एडीओ की जमकर फटकार लगा दी| वही गाँव की गर्भवती महिलाओ को पुष्टाहार देकर गोद भरायी की|

जिलाधिकारी ने गोद लिये गाँव में वीएचएनडी के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी| उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ में पंजीकरण कराने की सलाह दी |उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने गाँव को शौचालय युक्त और खुले में शौच मुक्त बनाये तो उनके गाँव में जल निगम से पानी की टंकी लगवाने के साथ ही साथ सब ही विकास परख योजनाओ का लाभ भी ग्रामीणों को दिया जायेगा|

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पीएम योजना के तहत जिन लोगो को दूसरी क़िस्त नही मिली है| उन्हें जल्द क़िस्त दिलायी जाये| उन्होंने चौपाल में मौजूद ग्रामीणों से राशन के सम्बन्ध में जानकारी लेकर डीएसओ आमिर खान को राशन कार्ड सत्यापन करने के निर्देश दिये| डीएम ने शौचालयों की सही जानकारी ना देने पर एडीओ पंचायत सुरेन्द्र सिंह की क्लास लगाकर जबाब-तलब किया है| वही उन्होंने गर्भवती महिलाओ को पुष्टाहार देकर उनकी गोद भरायी की| और अति कुपोषित गोल्डी, इंदु, मनीष, जानवी बोर्न बीटा का वितरण किया|

जिलाधिकारी ने गाँव के तालाबो का निरिक्षण किया| और तालाब के किनारे पेड़ लगाने के निर्देश दिये| वही इस्कूली बच्चों को ड्रेस का वितरण किया| इस दौरान सीएमओ चन्द्र शेखर, डीसी मनरेगा , जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव आदि मौजूद रहे|