फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र शाम को रोडवेज बस स्टेशन जंहा से उन्होंने नगर भ्रमण कर लोगो की सुरक्षा का अहसास दिलाया| साथ ही साथ दुकानों के बाहर सीसी कैमरे लगवाने की भी सलाह दी|
पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी आलोक सिंह , शहर कोतवाल अनूप निगम व फतेहगढ़ के कोतवाली प्रभारी अतर सिंह के साथ लालसराय, घुमना बाजार, नेहरू रोड, चौक, रेलवे रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पंहुचे। पैदल मार्च के दौरान उन्होंने कई जगह प्रमुख व्यापारियों से मुलाकात कर सलाह दी| एसपी ने व्यापारियों से कहा कि दुकानों के सामने सीसी कैमरे की भी सलाह दी| उन्होंने कहा की इससे घटनाओ को काफी हद तक रोंका जा सकेगा| एसपी ने रोडवेज बस स्टेशन से एक किलोमीटर दूर निजी वाहनों को खड़े न होने की हिदायत दी। लालगेट पर रखे पुलिस बूथ के खोखे की सफाई कराकर उसे खोलने का निर्देश दिया।