फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र ने जनपद के सभी थानाध्यक्ष व कोतवाली प्रभारियों को नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये आदेश दिये| जिसके बाद पूरे जिले में जगह-जगह पुलिस ने शराब के अबैध कारोबार पर अपना शिंकजा कसा|
आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गयी| जिसको संज्ञान में लेकर शासन के आदेश के बाद एसपी ने भी जिले में फरमान जारी किया| फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने नेकपुर कला स्थित गिहार बस्ती में शाम को छापा मारा। पुलिस ने लगभग 50 लीटर शराब बरामद करने के साथ ही सैकड़ो लीटर लहन नष्ट कर दी। दो लोगों को पुलिस ने दबोच भी लिया। प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ अतर सिंह आदि मौजूद रहे|
वही कमालगंज में महरूपुर राबी गिहार बस्ती में सीओ अमृतपुर देवेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। सैकड़ो लीटर लहन नष्ट की गई। पुलिस ने अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगो को दबोच भी लिया| वही पुलिस को एक तिजोरी मिली| जिसे वह थाने ले गयी| पुलिस का कहना है कि तिजोरी चोरी की हो सकती है।